चौधरी जयंत सिंह नहीं लडेंगे विधानसभा चुनाव

लखनऊ। रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी ऐसा ऐलान कर चुके हैं लेकिन अब सीएम योगी व अखिलेश यादव कह रहे हैं कि वह पार्टी की बताई हुई सीट पर विधानसभा चुनाव लडेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में चौधरी जयंत सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे। चौधरी जयंत सिंह शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवास पर चुनाव को लेकर बातचीत करने के लिये पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी के जनपदों की 24 सीटों पर चुनाव लडेगी, जिनमें मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और बागपत शामिल है और इसके अलावा सपा के आठ नेता रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडेंगे। बताया जा रहा है कि रालोद के पूर्व प्रमुख अजित सिंह की जयंती के अवसर पर 15 जनवरी से 12 फरवरी के बीच गांव-गली दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।