पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत 37 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत 37 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
  • whatsapp
  • Telegram

बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव एवं 115 बदायूं विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी रईस अहमद सहित 35 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है।

इन सभी को 2022 के चुनाव में एक मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों की मीटिंग कर आचार संहिता उल्लंघन एवं प्रलोभन देने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पुख्ता सबूतों के आधार पर एमपी एमएलए कोर्ट में चार्ज दाखिल कर दी है जिसे एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में रिटनिंग ऑफिसर रहे सदर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा ने 03 फरवरी 2022 को थाना सिविल लाइंस में एक तहरीर दी थी जिसमे उल्लेख किया था कि 03 फरवरी 2022 को उनको एक सूचना प्राप्त हुई कि बदायूं विधानसभा की 115 सदर सीट से समाजवादी प्रत्याशी हाजी रईस अहमद, पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव एवं वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी द्वारा बदायूं फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित पूनम मैरिज लान में किसी अधिकारी के अनुमति के बिना एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 500 शिक्षामित्र अनुदेशक एवं अन्य अर्द्धसरकारी कर्मचारी शामिल हैं । उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अधिकांश ऐसे महिलाएं/पुरुष शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक शामिल हैं जो कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध शासकीय धनराशि से मानदेय प्राप्त करते हैं।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कोई भी नियमित कर्मचारी, संविदा अथवा मानदेय पर कार्यरत कर्मचारी निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के साथ बैठक एवं निर्वाचन में राजनीतिक व्यक्तियों की सभाओं एवं राजनीतिक पार्टियों के साथ आर्दश आचार संहिता लगी होने के दौरान प्रतिभाग नहीं कर सकता है। इस बैठक कोविड-19 प्रॉटोकाल अधिनियम-1951 का भी उल्लंघन किया गया है अतः इस मामले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साथ-साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।

रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी सुखलाल वर्मा द्वारा की गई छापेमारी के दौरान कई अफसर मौजूद रहे। जहां सभा में मौजूद सभी की वीडियोग्राफी की गई। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में एसडीएम सुखलाल वर्मा द्वारा दी गई तहरीर पर बदायूं लोकसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी हाजी रईस अहमद, वरिष्ठ सपा नेता फखरे अहमद शोबी, शिक्षामित्र रंजीत यादव, सतेंद्र पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार राजपूत, जितेंद्र शर्मा, आनंद मौर्य, फिरोज, चरन सिंह सागर, अहलकार सिंह यादव, रामवीर सिंह, मुनेंद्र पाल सिंह, विनोद राठौर, दिनेश चौधरी, अवनीत सक्सेना, फूलमती बानो, राजीव कुमार सिंह, सतीश चंद्र, रवेंद्र कुमार यादव, मनोज कश्यप, अनेक पाल यादव, राम बलराम सिंह, ब्रजलाल शाक्य, बाबू सिंह, सुनील यादव एवं अजमत अली समेत कुल 37 लोगों के खिलाफ चुनाव संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने बताया है कि पुलिस ने विवेचना पूर्ण कर सभी आरोपों के साक्ष्यों को संकलित कर पूर्व सासंद धर्मेंद्र यादव एवं पूर्व समाजवादी प्रत्याशी हाजी रईस अहमद प्रत्याशी समेत कुल 37 लोगों के विरुद्ध चार्जशीट एमपी- एमएलए कोर्ट में दाखिल कर दी जिसे कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top