रास्ते को लेकर बवाल-खूनी संघर्ष में हुआ पथराव- चली गोलियां

रास्ते को लेकर बवाल-खूनी संघर्ष में हुआ पथराव- चली गोलियां
  • whatsapp
  • Telegram

ग्रेटर नोएडा। ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस बवाल में जमकर मारपीट की गई और पथराव करते हुए गोलियां भी चलाई गई। इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के विरोध में ग्रामीणों द्वारा कोतवाली में जमकर हंगामा किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा की भीकनपुर गांव का रहने वाला शीशपाल सवेरे के समय ट्रैक्टर लेकर खेत की तरफ जा रहा था। आरोप है कि गांव के दूसरे समाज के एक व्यक्ति की गाड़ी सड़क पर खड़ी हुई थी। ट्रैक्टर निकालने के लिए शीशपाल ने जब सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए कहा तो इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

बताया जा रहा है कि शीशपाल के पिता विजयपाल आरोपियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने उसके ऊपर लोहे की राड से हमला बोल दिया, जिससे उसका सिर फूट गया। विजयपाल को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे अन्य लोगों पर भी आरोपियों द्वारा हमला किया गया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आकर कमल शनि और शरबती घायल हो गए।अस्पताल ले जाते समय कमल की रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद भीकनपुर गांव में दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ और इस बवाल में पथराव और मारपीट के अलावा गोलियां चलाई गई।

बाद में पीड़ित समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रबूपुरा कोतवाली का घेराव किया। तकरीबन 5 घंटे तक कोतवाली में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चलता रहा। घटना की सूचना पर ग्रेटर नोएडा के पुलिस अधिकारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। कुछ देर बाद ही पुलिस ने नामजद आरोपी नितिन त्यागी, निखिल त्यागी और आंसू त्यागी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top