पानी से कोहराम-1 लाख मीटर कपड़ा खराब-लाखों का नुकसान

पानी से कोहराम-1 लाख मीटर कपड़ा खराब-लाखों का नुकसान

गोरखपुर। कई दिन से हो रही झमाझम बारिश ने बुरी तरह से तबाही मचाकर रख दी है। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्यमियों को बारिश के पानी से भारी नुकसान पहुंचा है। कपड़ा फैक्ट्रियों के साथ-साथ बिस्कुट बनाने वाली कंपनियों को भी सर्वाधिक नुकसान हुआ है। एक फैक्ट्री के भीतर तकरीबन 100000 मीटर कपड़ा पानी में भीगकर खराब हो गया है। उद्यमियों ने इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लेकिन सीईओ का कहना है नाला निर्माण से यदि दिक्कत हुई है तो यह पहले भी होनी चाहिए थी।




जनपद भर के विभिन्न स्थानों पर पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी गीडा के सेक्टर 13 की कई फैक्ट्रियों के भीतर बरसात का पानी भर गया है। यहां कपड़े बनाने के दोनों प्रोसेस हाउस अंबे प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड एवं बथवाल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के भीतर बरसात का पानी घुस गया है। जिसके चलते फैक्ट्रियों में काम बंद कर दिया गया है। अंबे प्रोसेस हाउस के प्रबंधक ने बताया है कि पानी में भीगने से उनका तकरीबन 100000 मीटर कपड़ा खराब हो गया है। इसके अलावा वेल इंडिया, मोदी केमिकल एवं विनायक उद्योग समेत कई अन्य फैक्ट्रियों में भी पानी घुस जाने से काम बंद करना पड़ा है। फैक्ट्रियों के मोटर, बिजली के सामान एवं कच्चे व तैयार माल खराब हो गए हैं। उद्यमियों का कहना है कि पानी निकासी के प्रशासन की ओर से समुचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। नाले व नालियों के बंद होने से पहली बार बारिश का पानी उनकी फैक्ट्रियों के भीतर घुसा है। प्रशासन इसका समाधान नहीं निकाल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top