बदलता दौर-यूंही नही मिलेगा पद-प्रवक्ता बनने को देनी होगी लिखित परीक्षा

बदलता दौर-यूंही नही मिलेगा पद-प्रवक्ता बनने को देनी होगी लिखित परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस पार्टी समय से पहले ही अपने कील कांटे दुरुस्त करते हुए बिखरे हुए अपने कुनबे को फिर से एकजुट करने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते मतदाताओं की चौखट तक पहुंचने और पार्टी का पक्ष रखने को खास रणनीतियां बनाई जा रही है। कांग्रेस की ओर से अब जिलेवार प्रवक्ताओं की नियुक्तियां की जाएगी। पार्टी जिला स्तर पर नियुक्त होने वाले प्रवक्ता के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार और अनुभव को भी आधार बनाएगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य सभी दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी सूबे में होने वाले चुनाव में काफी समय है, लेकिन तैयारियों की दृष्टि से राजनीतिक दलों के पास अभी से समय का अभाव उत्पन्न हो गया है। क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश काफी बड़ा है। जिसके चलते पूरे सूबे में मतदाताओं से संपर्क किया जाना आसान काम नहीं है। स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क किए जाने को लेकर कांग्रेस ने जिलेवार प्रवक्ता की नियुक्ति किए जाने को लेकर खासा जोर दिया है। इसके अलावा कांग्रेस में बूथ स्तर पर भी काम करना शुरू कर दिया है। जिसमें जिला स्तर के प्रवक्ता की नियुक्ति को सबसे अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिला प्रवक्ता की नियुक्ति के लिए पार्टी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें प्रवक्ता के पास कांग्रेस से जुड़े होने का अनुभव होने के साथ ही उसे सोशल मीडिया का अनुभव होना भी अनिवार्य होगा। आवेदन करने वाले को पार्टी स्तर पर लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद साक्षात्कार भी लिया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top