बदली करवट नीचे गिरा और हो गई मौत
लखनऊ। चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए मकान की छत पर चारपाई बिछाकर सो रहा युवक करवट लेते समय धड़ाम से नीचे आ गिरा। युवक कों कर्राहते देख मौके पर पहुंचे लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
प्रदेश के औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के गांव एरवा कुइली निवासी गोपाल गुप्ता बीती रात तन झुलसाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अपने मकान की छत पर चारपाई बिछाकर सोया हुआ था। खेतों की तरफ चारपाई बिछाकर सो रहे सुनहरे सपनों के बीच खोए युवक ने जब रात को करवट बदली तो वह धड़ाम से खेतों की तरफ छत से नीचे जा गिरा। परिजनों को गोपाल के गिरने का जरा सा भी पता नहीं चला। बाद में हुए दर्द से जब गोपाल गुप्ता कर्राहया तो आसपास के लोगों की आंख खुल गई और वह मौके पर पहुंचे। गोपाल को जमीन पर पड़ा देखकर वह उसे लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी दुखद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गोपाल की पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं और वह मेहनत मजदूरी करके अपना व परिजनों का भरण पोषण कर रहा था। गोपाल गुप्ता की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। बाद में मामले की जानकारी पाकर गांव में पहुंची पुलिस को परिजनों ने जब किसी भी तरह की कार्यवाही से इंकार कर दिया। तो पुलिस ने पंचनामा भरकर गोपाल गुप्ता के शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसका भारी गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।