कोरोना में हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं चंद्रशेखर
लखनऊ। कर्मठ जनसेवा ही इनका परम धर्म है। कोरोना की दूसरी लहर के रूप में आई महामारी से लड़ने के लिए कुछ ऐसा ही जज्बा समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव में देखने को मिला है। इनकी सोच सिर्फ इतनी है कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो और बीमार का समय से इलाज हो सके। इसके लिये वह हरसंभव प्रयास कर रहें है।
कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिये वह हर समय तैयार रहतें है। जैसे ही उन्हें किसी के संक्रमित होने की सूचना मिलती है तो वह मदद के लिए निकल पडतें है। आंशिक लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही सक्रिय होकर गाजियाबाद, हरिद्वार, नजीबाबाद, कोटद्वार, रुड़की, सहारनपुर, नोएडा मुजफ्फरनगर, देहरादून आदि जिलों में जो भी उनसे संभव हुआ है उसके लिये अपना प्रयास किया और सभी की मदद कर एक मिशाल कायम की है।
चंद्रशेखर यादव द्वारा बिना किसी तरह का भेदभाव किये हिदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के कोरोना मरीजों की मदद जी जान से की जा रही है। किसी को अस्पताल में एडमिट करवाया तो किसी को सर्जिकल इंस्टूमेंट दिलवाए। सपा नेता ने सभी के लिये डॉक्टरों से सम्पर्क कर मनोबल बढ़ाने का भी कार्य किया। दरअसल चंद्रशेखर यादव की सिर्फ एक ही सोच है कि पहले मरीज की सेवा करना, फिर बाकी काम। इस सोच के साथ ही सपा नेता चंद्रशेखर यादव कर्तव्यनिष्ठता के पथ पर निरंतर आगे बढते हुए समाज के प्रति अपना फर्ज निभा रहें है। हमनें जब उनसें चर्चा की तो उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वह कोरोना संक्रमण की इस महामारी में किस तरह सेवाएं दे रहे हैं।