चला सरकार का डंडा-मुख्तार अंसारी के करीबी की 83 लाख की संपत्ति कुर्क
मऊ। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी सदस्य और एंबुलेंस प्रकरण मामले में कारागार में बंद चल रहे आनंद यादव की पत्नी की संपत्ति पुलिस और प्रशासन द्वारा कुर्क कर ली गई है। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अफसरों की अगुवाई में तकरीबन 8300000 रूपए की संपत्ति को कुर्क किया है।
शुक्रवार को जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने आज गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आनंद यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी सरंवा थाना सराय लखंसी ने अवैध रूप से अर्जित किए गए धन के माध्यम से अपनी पत्नी मीरा देवी के नाम पर सदर तहसील के परदहा में 226.8 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। इस जमीन को मुनादी कराने के बाद आज पुलिस एवं राजस्व विभाग के अफसरों द्वारा कुर्क किया गया है। उन्होंने बताया है कि प्रशासन द्वारा कुर्क की गई जमीन का बाजार मूल्य तकरीबन 83 लाख रूपये है।