CDO का ARTO दफ्तर पर छापा- पकड़े गए कई दलाल- मचा हड़कंप

CDO का ARTO दफ्तर पर छापा- पकड़े गए कई दलाल- मचा हड़कंप

उन्नाव। कार्यवाहक जिला अधिकारी एवं सीडीओ द्वारा एआरटीओ दफ्तर पर की गई छापामार कार्यवाही के बाद दलाली करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। छापामार कार्यवाही से बचने के लिए कुछ दलाल दीवार कूदकर भाग गए। जबकि कई दलाल पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए अपनी हिरासत में ले लिए। छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे अफसर एआरटीओ दफ्तर के दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

सोमवार को लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित परिवहन विभाग के दफ्तर पर उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यवाहक जिला अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने अपनी टीम के साथ छापामार कार्यवाही की। एआरटीओ दफ्तर पर लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंच रहे लोगों को बिना दलालों के एंट्री तक नहीं दी जा रही थी। इस बात की शिकायत पहले से भी प्रशासन को मिल रही थी। अचानक भारी पुलिस बल के साथ आईएएस दिव्यांशु पटेल जब आरटीए आरटीओ दफ्तर पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने दफ्तर के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया। सीडीओं को अपनी टीम के साथ आया हुआ देखकर वहां पर दलाली का काम करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मुख्य दरवाजा बंद होने की वजह से दीवार फांदकर भाग रहे आधा दर्जन से भी अधिक दलाल पुलिस द्वारा भागदौड़ करते हुए दबोच लिए गए। छापामार कार्यवाही करने गए अफसर परिवहन कार्यालय में अब दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।

एआरटीओ से भी पूछताछ की जा रही है। कार्यभार जिला अधिकारी की ओर से की गई इस कार्रवाई से जिले के अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल इस छापामार कार्यवाही के लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचे लोगों में भारी खुशी देखी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top