CCS यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई एग्जाम डेट- इस तिथि तक भरे फार्म

CCS यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई एग्जाम डेट- इस तिथि तक भरे फार्म

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को राहत प्रदान करते हुए मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षा के फार्म भरने की तिथि को आगे खिसका दिया है। विभिन्न मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षाओं के फार्म अब छात्र-छात्राएं ऑनलाइन जाकर 21 मार्च तक भर सकते हैं। 24 मार्च तक फार्म छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी में जमा कराने होंगे।

सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से होली के त्यौहार एवं चुनाव को देखते हुए छात्र हित में यूनिवर्सिटी की मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षा के फार्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी की ओर से लिए गए निर्णय के मुताबिक अब छात्र-छात्राएं 21 मार्च तक ऑनलाइन जाकर सेल्फ फाइनेंस के अंतर्गत संचालित एनुअल प्रणाली के बी.लिब, बीएफए, बीपी, बीएससी बायोटेक, बीएससी ऑनर्स बायोटेक, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमपीटी, एमओटी, एमएससी इन नर्सिंग समेत बीएमबीआरडीआईटी समेत अन्य पाठ्यक्रमों की मुख्य और बैक पेपर परीक्षा के फार्म भर सकते हैं ।

विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने का आदेश आज सोमवार को जारी कर दिया है। इन सभी कोर्स की परीक्षाएं अप्रैल 2022 में होना प्रस्तावित है।

Next Story
epmty
epmty
Top