सीबीआई का भ्रष्टाचार पर प्रहार- सेनेटरी सुपरवाइजर घूस लेते गिरफ्तार
मेरठ। सीबीआई द्वारा मेरठ कैंट बोर्ड दफ्तर में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान एक अफसर को घूस की मोटी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। छापामार कार्रवाई करने वाली सीबीआई टीम के अधिकारी अभी गोपनीय ढंग से मामले की आगे जांच पड़ताल कर रहे हैं। छापामार कार्यवाही से बुरी तरह हडबडाये अफसर कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रहे हैं।
केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की दर्जनभर से अधिक सदस्यों की टीम ने सोमवार की देर रात आधीरात के पश्चात मेरठ कैंट बोर्ड के दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां की अलमारियों एवं दस्तावेजों को खंगाला। इस दौरान टीम ने सेनेटरी सुपरवाइजर संजय कुमार को हिरासत में ले लिया है। नौकरी लगवाने के नाम पर रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर सीबीआई द्वारा कैंट बोर्ड के दफ्तर पर यह छापामार कार्यवाही की गई है।
बताया जा रहा है कि कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार समेत कई अन्य अफसरों के घरों को भी सीबीआई की टीम खंगालने के लिए पहुंची है। पता चल रहा है कि सेनेटरी सुपरवाइजर संजय कुमार को सीबीआई टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। छापामार कार्यवाही में मोटी रकम बरामद हुई है।