CBI का छापा-व्हाट्सएप पर अश्लील फिल्म भेजने वाले दबोचे

CBI का छापा-व्हाट्सएप पर अश्लील फिल्म भेजने वाले दबोचे

लखनऊ। वाराणसी, सोनभद्र, मुगलसराय, बदायूं और पीलीभीत इलाकों में पोर्नाेग्राफी फिल्म रैकेट चलाए जाने की जानकारी पर सीबीआई ने कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए इस मामले से जुड़े लोगों की धरपकड़ की है। सीबीआई की टीम की ओर से चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान चार लोगों को उठाया गया है। यह लोग व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को अश्लील फिल्में भेजते थे।

मंगलवार को सीबीआई के इंस्पेक्टर हेमंत राय ने बताया है कि इंटरनेट के माध्यम से अश्लील फिल्मों का कारोबार करने वाले समाज विरोधी लोगों की धरपकड़ की जा रही है। इसके लिए सीबीआई की एक टीम वाराणसी जोन में छापामार कार्यवाही कर रही है। छापामार कार्यवाही कहां पर की जानी है इस बाबत अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विभिन्न टीमों की ओर से की गई गिरफ्तारी व कार्यवाही को लेकर अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगा। इसके अलावा आगरा, मुरादाबाद और बरेली जोन में भी सीबीआई की टीमों की ओर से छापामार कार्यवाही की जा रही है। दरअसल सीबीआई की ओर से ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से संबंधित 14 नवंबर 2021 को 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के चलते सीबीआई की टीम की ओर से छापामार कार्यवाही की जा रही है। चंदौली जिले में मुगलसराय थाना क्षेत्र के लाठ नंबर दो निवासी सूरज कुमार समेत चार लोगों को उठाया गया है। सूरज व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को अश्लील फिल्में भेजता था।



Next Story
epmty
epmty
Top