सावधान- अगर बिना मास्क लगाए घूमते मिले तो पुलिस कर देगी ऐसा हाल
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को थामने के लिए मशक्कत कर रही पुलिस और प्रशासन ने अब पूरी तरह से सख्ताई बरतनी शुरू कर दी है। कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क पकड़े गए लोगों को दंडित करने का नया तरीका ईजाद करते हुए पुलिस ने पकड़े गए लोगों का चालान काटने के साथ ही उनकी टी शर्ट और शर्ट बदन से उतरवाकर उनके मुंह पर बंधवानी शुरू कर दी है।
दरअसल महानगर में कोरोना का संक्रमण देश व प्रदेश के अन्य शहरों की तरह से तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जांच किये जाने पर चारों तरफ कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते सरकार द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन जारी करते हुए आम जनमानस से उनके पालन का निर्देश दिया है। इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के अलावा अपने मुंह पर मास्क लगाने के लिए तैयार नहीं है। लोग बिना मास्क के ही घर से बाहर निकल कर अपना मुंह दिखाते हुए फिर रहे हैं। जबकि कोरोना मुंह दिखाई के रूप में उन्हें संक्रमण दे रहा है। इसके बावजूद भी लोगों की आंखें नहीं खुल रही है। महानगर में कोरोना संक्रमण के रोजाना बढते मामले को देखते हुए मास्क ना लगाकर घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस ने भी अब सख्त रुख अपना लिया है। जिसके चलते बिना मास्क पहने घूमते मिलने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के अलावा उनके बदन से उनकी शर्ट और टीशर्ट उतरवाकर लोगों के मुंह पर बंधवाई जा रही है।
पुलिस के इस नायाब तरीके और जुर्माने की कार्यवाही से बचने के लिये आमतौर पर कहने के बावजूद भी बिना मास्क सडकों पर विचरण करने वालों ने अब राह पर आते हुए मास्क लगाने शुरू कर दिये है।