प्रेमलाप करते पकडे प्रेमी प्रेमिका से उठक बैठक लगवाई-गन्ने से की पिटाई

बिजनौर। जंगल में प्रेमलाप करते हुए पकड़े गए प्रेमी प्रेमिका के साथ मारपीट करते हुए उन दोनों से उठक बैठक लगवाई गई। आरोपियों ने वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने दोनों के गाल पर थप्पड़ बरसाने के साथ गन्ने से भी पिटाई की। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।
बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के फजलपुर गांव में रहने वाला युवक अपनी प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में मिलने के लिए गया था। इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लड़कों ने प्रेमी प्रेमिका को प्रेमलाप करते हुए देख लिया। बाइक पर सवार होकर पहुंचे लड़कों ने युवक एवं युवती को पकड़ लिया और उनसे नाम पते पूछने के बाद दोनों की खेत से गन्ना तोड़कर पिटाई करनी शुरू कर दी। कुछ युवकों ने प्रेमी प्रेमिका के गाल पर तमाचे भी जडे। इस दौरान प्रेमी प्रेमिका की वीडियो बनाते हुए उन्हें लैला मजनू बताकर दोनों से उठक बैठक भी लगवाई गई। लड़की ने जब विरोध किया तो दोनों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। बाद में आरोपियों ने अपनी इस करतूत को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस के संज्ञान में मामला पहुंचते ही जांच पड़ताल शुरू हो गई।
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य युवकों की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है। एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि सोशल मीडिया पर युवक युवती के साथ किए गए दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल करते हुए दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है।