प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड कर दबोचें आरोपी
वाराणसी। एसटीएफ वाराणसी ने उपनिरीक्षक भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं में इलेक्ट्रानिक डिवाइस करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपितों के पास एडमिट कार्ड बरामद करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 के महीने नवम्बर में उपनिरीक्षक की भर्ती के वक्त इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों पर नजर रखे हुए थे। एससटीएफ ने सूचना मिलने पर थाना चितईपुर इलाके के नुआव अंडरपास से आरोपितों को दबोचकर प्रतियोगी परीक्षाओं में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के तीन मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से उपनिरीक्षक परीक्षा से सम्बंधित करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये दो आरोपितों केे खिलाफ 15-15 हजार रूपये का इनाम है। एक आरोपी का नाम धर्मराज यादव निवासी मिर्जापुर और दूसरे आरोपी का नाम पुष्पराज सिंह निवासी प्रयागराज और तीसरे आरोपी का नाम प्रभाकर पटेल निवासी प्रयागराज है। आरोपी प्रभाकर पटेल भी 10 हजार रूपये का इनामी है।