भड़काऊ भाषण देने का मामला-पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कोर्ट में हुए पेश
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 में शहर के मौहल्ला खालापार में आयोजित की गई पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा एवं पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद तथा पूर्व सभासद असद जमा समेत आठ आरोपी आज विशेष अदालत के सम्मुख पेश हुए।
बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद कादिर राणा, चरथावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा और मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जमील अहमद वर्ष 2013 में शहर के मौहल्ला खालापार में आयोजित की गई पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में विशेष अदालत के सम्मुख पेश हुए। इनके अलावा पूर्व सभासद असद जमा व तीन अन्य आरोपियों ने भी विशेष अदालत पहुंचकर अपनी हाजिरी लगवाई। इस दौरान विशेष अदालत के सम्मुख आरोपियों के वकीलों ने चार्ज लगाने को लेकर जोरदार बहस की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष अदालत के जज गोपाल उपाध्याय ने अगली सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तिथि नियत की है। आरोपियों की ओर से पेश हुए वकील चंद्रवीर सिंह, फिरोज राणा और नकली त्यागी ने बहस में शामिल होकर न्यायाधीश के सम्मुख अपनी दलीलें रखी। उधर अधिवक्ता असदजमा ने अपनी तरफ से खुद ही बहस में भाग लिया। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कवाल कांड को लेकर 08 साल पहले 30 अगस्त 2013 को शहर के खालापार स्थित शहीद चौक पर मुस्लिमों की एक बड़ी सभा हुई थी, जिसमें कई राजनेता भी शामिल हुए थे। दंगा भड़काने के आरोप का शहीद चौक की सभा पर मुकदमा भी शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था, जिसमें तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राणा, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राणा, मीरापुर विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी, पूर्व सांसद सईदुज्जमां, उनके पुत्र सलमान सईद, एडवोकेट असद जमां पूर्व सभासद, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी, नौशाद कुरैशी और मुशर्रफ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने समेत अन्य आरोपो में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई यहां गैंगस्टर /स्पेशल एम पी एमएलए कोर्ट में चल रही है।