सीओ व इंस्पेक्टर समय कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। मकान के मामले को लेकर हुए विवाद में थाने पहुंचे पीड़ित की शिकायत दर्ज कर कार्यवाही नहीं किए जाने के आरोप में पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा इंस्पेक्टर व कई अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के आला अधिकारी समेत कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया है।
दरअसल प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के फतुहा गांव निवासी जानकी जायसवाल के शिवकुटी थाना क्षेत्र के उपरांत चौराहे के पास स्थित मकान में गयादीन शर्मा किराए पर रह रहा था। 3000 रूपये प्रतिमाह किराए पर रह रहे गयादीन ने जानकी जायसवाल को किराया देना बंद कर दिया। किराया मांगने के लिए वह जब अपनी मां के साथ गयादीन के पास गया तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए दोनों के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता मां का आरोप है कि शिकायत देने के बावजूद तत्कालीन थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित सीओ चतुर्थ कार्यालय में पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन वहां से भी उसे कोई मदद नहीं मिली। इसके अलावा पूरे मामले में पुलिस ने उसे कोई सहयोग नहीं किया। न्याय पाने के लिए पीड़ित की मां दर-दर भटकती रही लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।
हर जगह से निराश हुई पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करने के बाद एसएसपी प्रयागराज को इस मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। अब अदालत के आदेश पर शिवकुटी पुलिस तत्कालीन सीओ चतुर्थ, तत्कालीन थाना अध्यक्ष तथा विवेचक व कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है और सबूत के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।