सपा और भाजपा प्रत्याशी सहित सैंकडों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
गोंडा। उत्तर प्रदेश की जनपद गोंडा में वोटिंग के दौरान थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव निगवाबोध में दो गुटों में मारपीट के बाद पुलिस ने उनके विरूद्ध एक्शन लिया। पुलिस ने भाजपा विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी और सपा उम्मीवार सहित सैंकडों लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव निगवाबोध में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। BJP के रामतीरथ वर्मा ने सपा प्रत्याशी सूरज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी ने उनकी दुकान पर आकर हमला करते हुए फायरिंग भी की। रामतीरथ ने कहा कि उनके घर में रखे तीन लाख रूपये सहित उनकी पत्नी की चेन भी लूटकर गये। इस घटना की वीडियो बना रहे राजकुमार वर्मा नाम के व्यक्ति का मोबाइल भी तोड़ दिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने सपा प्रत्याशी सूरज सिंह, नरेन्द्र सिंह, महेश सिंह एवं रूद्रदेव वर्मा के अलावा करीब सैंकडों लोगों के खिलाफ संगीन धारओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर निगवाबोध गांव के रहने वाले पीड़ित हेमंत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह निर्दलीय कैंडिडेट संजय सिंह के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान निगवाबोध विद्यालय के निकट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व एमएलए प्रतीक भूषण सिंह, उनका भाई करन भूषण सिंह, एमपी प्रतिनिधि संजीव सिंह, राजीव कुमार, अमित सिंह करीब 10 गाड़ियों से वहां पर आये और उनके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने उक्त लोगों सहित तकरीबन पचास अज्ञात लोगों के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।