पीठासीन अधिकारी से मारपीट मामला- BJP MLA के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीठासीन अधिकारी से मारपीट मामला- BJP MLA के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरठ। सरधना विधानसभा सीट के गांव सलावा में बने मतदान केंद्र पर धीमी गति से मतदान कराने के आरोप में हंगामा कर रहे समर्थकों के पक्ष में पहुंचे विधायक संगीत सोम के बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी से मारपीट करने के मामले को लेकर अब विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मतदान करने के लिये जा रहे मतदाता के साथ मारपीट किये जाने के एक अन्य मामले में भी विधायक समर्थक के खिलफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की सीटों में शामिल मेरठ जनपद की सरधना विधानसभा सीट पर बृहस्पतिवार को हुए मतदान के दौरान गांव सलावा के पोलिंग बूथ पर धीमी गति से मतदान कराने के आरोप में मौजूदा विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी संगीत सिंह सोम के समर्थकों ने हंगामा कर दिया था। सूचना पर पहुंचे विधायक पर आरोप है कि बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी के साथ उन्होंने मारपीट कर दी थी। देर रात इस मामले को लेकर बीजेपी एमएलए संगीत सोम एवं उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर सलावा में ही वोट डालने जा रहे व्यक्ति की पिटाई के मामले को लेकर भी बीजेपी विधायक के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव के लिए जब बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था तो सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में बने पोलिंग सेंटर पर भी वोट डाले जा रहे थे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने धीमी गति से मतदान कराने का आरोप लगाते हुए वहां पर हंगामा कर दिया था। हंगामे की सूचना पर विधायक भी गांव में पहुंच गए थे। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी अश्वनी कुमार की पिटाई कर दी थी और बूथ पर लगे वेबकैम को भी उखाड़कर ले गए थे। सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स ने जैसे-तैसे स्थिति को नियंत्रित किया था। बाद में एसएसपी और जिलाधिकारी भी गांव सलावा पहुंचे थे। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया है कि बृहस्पतिवार की देर रात पीठासीन अधिकारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने विधायक संगीत सोम एवं उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top