भाजपाई किसान भिड़ंत-भाकियू समर्थकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

गाजियाबाद। भाजपा कार्यकर्ताओं व किसानों के बीच हुआ भिड़ंत का मामला तूल पकड़ गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और गाड़ियों में तोड़फोड़ के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाकियू नेता राकेश टिकैत के समर्थन में हंगामा करने वाले लगभग 200 प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हंगामे के दौरान पुलिस द्वारा बनाई गई वीडियो फुटेज के आधार पर उन किसानों की तलाश शुरू हो गई है जिसमें वह हाथों में लाठी-डंडे और सरिए लिए मारपीट करते हुए गाड़ियों के शीशे चटखा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के धरना स्थल पर बुधवार को भाजपा समर्थकों व किसानों के बीच में हुई भिड़ंत के मामले में भाजपा समर्थकों पर हमले के आरोप में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 147, 148, 223, 352, 427 और 506 की धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भाजपा और किसानों की भिड़ंत के दौरान चुपके से एक वीडियो बनाई थी। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। भाजपा नेता अमित बाल्मीकि की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में बताया गया है कि उनके स्वागत के दौरान यह हंगामा हुआ था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को 7 माह हो चुके हैं।