बगैर अनुमति पोस्टर चस्पा करने पर इस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। धनंजय मल्हनी विधानसभा से प्रत्याशी हैं। आरोप है कि उन्होने विभिन्न जगहों पर बिना निर्वाचन अधिकारी के अनुमति से पोस्टर चस्पा किए गए थे।
पुलिस के अनुसार आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मुकदमे दर्ज हुआ है। यह मुकदमा जौनपुर के सिकरारा थाना में दर्ज है। दरअसल, मल्हनी विधानसभा के मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य ने 34 जगह पर बिना अनुमति के पोस्टर और बैनर चस्पा देखे। पोस्टर सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा मार्ग और गुदरीगंज मार्ग पर चिपकाए गए थे। यह पोस्टर बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के चिपकाए गए थे। इस संदर्भ में आरओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में धनंजय सिंह के मुकदमा सिकरारा थाने में दर्ज हुआ है।
धनंजय ने वीआइपी (विकासशील इंसान पार्टी) द्वारा समर्थन की बात कही थी। वीआइपी जिलाध्यक्ष इंद्रजीत निषाद ने बताया कि अभी तक जफराबाद विधानसभा में लक्ष्मीनागर को समर्थन देने की बात आधिकारिक रूप से सामने आई है। उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से मल्हनी विधानसभा में जदयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थन की आधिकारिक पुष्टि होने पर मीडिया को अवगत कराया जाएगा। फिलहाल, पार्टी के लेटर पैड द्वारा कोई ऐसी सूचना नहीं दी गई है। धनंजय को वीआइपी द्वारा कोई आधिकारिक समर्थन नहीं है।