कॉलेज में कैरियर पर चर्चा- यह क्षेत्र अधिक मांग वाले विकल्पों में से एक

कॉलेज में कैरियर पर चर्चा- यह क्षेत्र अधिक मांग वाले विकल्पों में से एक
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज कें कंप्यूटर संकाय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी में कैरियर विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया जिसमे एच.सी.एल. टैक्नोलॉजी से आए विशेषज्ञ Senior Architect IoTworks, जितेंद्र कुमार मुख्य वक्ता रहें। विभागाध्यक्ष निषांत राठी ने फूल भेटकर उनका स्वागत किया। दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया।

जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि आज के डिजिटल युग में, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें कैरियर के लिए अनेको संभावनाएं है। चाहे आप तकनीकी विशेषज्ञ हो या किसी अन्य क्षेत्र में काम कर रहे हों, आईटी का महत्व हर उद्योग में महसूस किया जा रहा हैं। उन्होंने आईटी में कैरियर के प्रमुख अफसरों पर चर्चा करते हुय सर्वप्रथम बताया कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एक प्रमुख क्षेत्र हैं। इसमें एप्लिकेशन, वेबसाइट और विभिन्न सॉफ्टवेयर टूल्स विकसित किए जाते है। इसमें Java, Python, C++ vkSj Javascript जैसी भाषाओ का ज्ञान होना आवश्यक हैं। वेतन आकर्षक होता हैं और कैरियर ग्रोथ के अच्छे अवसर मिलते है।

इसके पश्चात डेटा साइंटिस्ट के अवसरो पर चर्चा करते हुये बताया कि डेटा साइंटिस्ट का काम डेटा का विश्लेषण कर उसके आधार पर महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता है। मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा के उपयोग से यह काम किया जाता हैं यह क्षेत्र आईटी में सबसे अधिक मांग वाले कैरियर विकल्पों में से एक है।

चर्चा जारी रखते हुये उन्होंने नेटवर्क इंजीनियर के अवसरों पर भी प्रकाश डालते हुये कहा कि नेटवर्क इंजीनियर विभिन्न नेटवर्किंग सिस्टम की योजना, कार्यान्वयन और रखरखाव का काम करते हैं। इसके लिए कंप्यूटर नेटवर्क, सर्वर और सिक्योरिटी सिस्टम का ज्ञान होना जरूरी है। नेटवर्किंग के क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर है।

उन्होने बताया कि आजकल साईबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की भी बहुत मांग है। जैसे-जैसे साइबर अपराधों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ रही है। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ कंपनी के डेटा और नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए काम करते हैं। यह क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इसमें अच्छे वेतन के साथ करियर ग्रोथ के अवसर भी हैं।

आज के युग में क्लाउड कंप्यूंिटंग का भी महत्व बढता जा रहा है। क्लाउड सेवाओं का उपयोग आज हर उद्द्योग में हो रहा है। अमेजन वेब सर्विसेज (।ॅै), माइक्रोसॉफ्ट अज्यूर और गूगल क्लाउड जैसी सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है। क्लाउड इंजीनियर और आर्किटेक्ट्स इस क्षेत्र में अच्छी भूमिका निभाते हैं।

जो विद्यार्थी Software Development के क्षेत्र में नही जाना चाहते है, उनके लिए IT Support & System Administrationमें भी अनेक अवसर मौजूद है। आईटी सपोर्ट और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका कंपनियों में महत्वपूर्ण होती है। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि आईटी सिस्टम सुचारू रूप से काम करें। हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग का गहन ज्ञान आवश्यक होता है।

आजकल AI & ML के क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य हो रहा है। इसमें पेशेवरों की मांग बढ़ती जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग भविष्य की तकनीक हैं, जो उद्योग में क्रांति ला रही हैं। इन तकनीकों का उपयोग स्वचालन, डेटा विश्लेषण और ग्राहक अनुभव को सुधारने के लिए किया जा रहा है। इस क्षेत्र में करियर के कई अवसर है।

इसके अलावा Mobile App Developer स्मार्टफोन के बढते उपयोग के साथ, मोबाइल एप्लिकेशन बनाना एक रोमांचक और लाभकारी कैरियर हो सकता है। उन्होने विस्तार से बताते हुए कहा कि जैसे उभरते हुए क्षेत्रो के बारे में ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग वित्तीय सेवाओं, क्रिप्टोकरेंसी और डेटा सुरक्षा में किया जा रहा है।

चर्चा का निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि आईटी क्षेत्र में कैरियर के अवसर अनंत हैं। इसके लिए तकनीकी कौशल, लगातार सीखने की इच्छा शक्ति और तकनीक के साथ बने रहना बेहद जरूरी है। यदि आप आईटी मे अपना कैरियर बनाना चाहते है, तो आपके पास कई विकल्प हैं जो भविष्य में आपके कैरियर को नई उँचाइयों पर ले जा सकते है। सत्र के समापन पर विभागाध्यक्ष निशांत राठी द्वारा एक र्स्मति चिन्ह भेटकर जितेंद्र कुमार जी को सम्मानित किया गया।

इस कार्यशाला में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से नीतू सिंह, विष्वास कुमार, संजय कान्त त्यागी, अमित त्यागी, प्रवीण कुमार, डा0 प्रमोद कुमार, हिमांशु होरा, सिंद्धांत गर्ग, अंकुर रोहेला, नवनीत चौहान, अजय कुमार, राहुल गौतम, राहुल मेनवाल, शुभम तायल, निधि, विधि तायल, वैष्नवी षुक्ला, कुलदीप धीमान, रविकेष कुमार, अमित राठी, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर, दिनेष यादव आदि उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top