कार सवार बदमाशों ने लूटा मिट्टी से भरा डंपर-चालक को जंगल में फेंका

कार सवार बदमाशों ने लूटा मिट्टी से भरा डंपर-चालक को जंगल में फेंका

हापुड। कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने मिट्टी से भरे डंपर को लूट लिया और चालक को बंधक बनाकर बदमाश जंगल में फेंककर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़ित मालिक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

दरअसल मेरठ जनपद के गांव सोफियाबाद लोटी निवासी शहजाद डंपर चलाकर अपना और अपने परिजनों का पालन पोषण करने में लगा हुआ है। शनिवार की रात ट्रक चालक शहजाद अपने डंपर में मिट्टी लादकर जिस समय हापुड कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित रेलवे फाटक के निकट एफसीआई के गोदाम के पास पहुंचा तो उसी समय कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रुकवा लिया। जब तक शहजाद कुछ समझ पाता उससे पहले ही तीन बदमाश और फुर्ती दिखाते हुए उसके डंपर में चढ गए और उसकी कनपटी से तमंचा सटा दिया। इस दौरान एक बदमाश अपनी कार के भीतर ही बैठा रहा। डंफर में चढे बदमाशों ने हथियारों के बल पर चालक को बंधक बना लिया और उसे नीचे उतार कर अपनी कार में डाल लिया। बदमाश चालक को कार में डालकर धीरखेड़ा क्षेत्र में पहुंचे।

इसी दौरान एक बदमाश उसके डंपर को लेकर वहां पर पहुंच गया। उसी समय कार सवार बदमाश चालक को गांव कूडी कबटटा के निकट सड़क किनारे जंगल में फेंककर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित चालके ने अपने साथी चालक और मालिक को डंफर लूट की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चालक से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है ।

उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, फिर भी पुलिस विभिन्न स्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल कर वारदात के पीछे छिपे रहस्य को जानने में लगी हुई है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top