बेटी को धक्का देकर मां को उठाकर ले गए कार सवार

बेटी को धक्का देकर मां को उठाकर ले गए कार सवार

मेरठ। डयूटी करने गए गार्ड की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते कार सवार दो युवक उसकी पत्नी का अपहरण कर कार में डालकर ले गये। इस दौरान मां को बचाने आई बेटी को युवकों ने धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए घटना को संदिग्ध मान रही है।

महानगर के परतापुर थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी निवासी शंकर कोहली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में नौकरी करता है। शंकर कोहली के मुताबिक वह मंगलवार की रात को अपने काम पर चला गया था। इसी दौरान कार में सवार होकर आये दो युवकों ने घर में मौजूद उसकी पत्नी रेणु का अपहरण कर लिया और उसे कार में डालकर फरार हो गए। शंकर का आरोप है कि इस दौरान उसकी बेटी दिव्या ने जब अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो दोनों युवक उसकी बेटी को धक्का देकर पत्नी को कार में डालकर फरार हो गए।

आरोप है कि पत्नी को कार में डालकर फरार हुए दोनों युवक घर में रखी 67 हजार रूपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी उठाकर अपने साथ ले गए। पीड़ित ने इस मामले में दो युवकों को नामजद करते हुए अपनी पत्नी के अपहरण की तहरीर देते हुए उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की है। पीड़ित ने आरोपियों से अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। उधर इंस्पेक्टर नाजिर खान ने मामले को संदिग्ध बताया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है जिससे मामले की वास्तविकता का पता चल सके।

Next Story
epmty
epmty
Top