धू-धूकर जली बेसमेंट में खड़ी कार-अग्निकांड से मची अफरा तफरी
गाजियाबाद। गांधीनगर बाजार में स्थित कांप्लेक्स के बेसमेंट में खड़ी हुई कार में अचानक से आग लग गई। जिससे पूरा बेसमेंट काले धुएं से भर गया। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक कार में लगी आग नहीं बुझी उस समय तक आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मची रही। आग में जलकर कार पूरी तरह से खाक हो गयी।
बृहस्पतिवार की दोपहर बाद तकरीबन 3.00 बजे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गांधीनगर मार्केट में स्थित कांम्प्लेक्स के बेसमेंट में खड़ी कार में किन्ही कारणों से अचानक आग लग गई। कार के भीतर से निकले काले धुएं से पूरा बेसमेंट भर गया। शुक्र इस बात का रहा कि आग लगी कार के आसपास उस समय कोई अन्य गाड़ी खड़ी हुई नहीं थी, अन्यथा वह भी आग की चपेट में आ सकती थी। आग का काला धुआं जब बेसमेंट से निकलकर बाहर आया तो आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर इकटठा हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत ही दमकल और पुलिस विभाग को फोन के माध्यम से मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाया। लेकिन उस समय तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड एवं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जब तक कार में लगी आग नही बुझी उस समय तक आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मची रही। लोगों को इस बात का डर था कि यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया गया तो वह आसपास के इलाके की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती है।