ट्राले से टकराई कार-5 लोगों की हो गई मौत-कई गंभीर
मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा करने के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में महिला व बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर लगे जाम को पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराकर सुचारू किया।
राजस्थान के मालाखेड़ा के रहने वाले एक ही परिवार के 8 लोग कार में सवार होकर मथुरा के गोवर्धन में परिक्रमा करने के लिए आए थे। पूरी रात परिक्रमा करने के बाद आज सवेरे के समय उनका कार्य संपन्न हुआ। सोमवार की सवेरे राजस्थान से आए श्रद्धालुओं ने वापसी का रुख किया। कार में सवार होकर जा रहे श्रद्धालु जब भरतपुर के कस्बा कठूमर के पास पहुंचे तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। ट्राले के साथ टक्कर होते ही कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दो वाहनों के टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता करते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से महिला व बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पूरब, जूली और रश्मि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मालाखेड़ा के जमालपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, पूनम, सुरेंद्र सिंह, अंकित और शिवानी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने दुर्घटना के जिम्मेदार ट्राले को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।