हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, उड़े परखच्चे, गाडी काटकर निकाले शव
कुरुक्षेत्र। सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। कार के पेड़ से टकरा जाने से भीतर बैठे पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को पीछे हटवाते हुए उसके खिड़की और दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला। मृतक आसपास के इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
शुक्रवार को शाहाबाद थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया है कि दीपावली की रात तकरीबन 2.00 बजे शाहाबाद के पास एक मारुति 800 का सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को पेड़ की जड़ से निकलवाते हुए बाहर निकलवाया और बाद में गैस कटर की सहायता से खिड़की दरवाजे कटवाकर शवों को बाहर निकलवाया है। मृतकों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच बताई गई। मृतकों की पहचान गांव जैनपुर के गुरमीत सिंह, गांव गौरीपुर के गोल्डी, गांव बसंतपुर गांव के अंकित एवं बृजपाल तथा कुरुक्षेत्र जनपद के नलिनी गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। पांचों युवक मारुति 800 कार में सवार होकर इस्माईलाबाद से शाहबाद की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह गांव नलिनी के नजदीक पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने कार के भीतर से निकाले गए पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।