लापरवाही पर कप्तान का एक्शन-SSI सस्पेंड-दरोगा, 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बिजनौर। विवेचना में लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज यादव ने वरिष्ठ उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नजीबाबाद थाने पर तैनात एक दरोगा तथा दो कांस्टेबल को आचरण के विपरीत एवं मर्यादित व्यवहार करने की वजह से कप्तान द्वारा तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना शहर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक इलम सिंह को लापरवाही बरतने एवं अभियुक्त के विरुद्ध नियम अनुसार विधिक कार्यवाही नहीं करने के कारण सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। इस मामले में सीओ की ओर से की गई जांच के बाद कप्तान द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक के निलंबन की कार्यवाही की गई है। एक अन्य कार्यवाही में नजीबाबाद थाने पर तैनात उप निरीक्षक सरवेज खां तथा मुख्य आरक्षी सोनू मलिक एवं आरक्षी अजय कुमार को पुलिस अधीक्षक द्वारा आचरण के विपरीत एवं अमर्यादित व्यवहार करने के कारण लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद के सभी थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह कोई भी ऐसा कृत्य नहीं करें जो विधि के प्रतिकूल हो। पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि विधि के विरुद्ध तथ्य संज्ञान में आने पर संबंधित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।