कैफे की आड में चलता मिला मयखाना- शराब का जखीरा बरामद-4 अरेस्ट

कैफे की आड में चलता मिला मयखाना- शराब का जखीरा बरामद-4 अरेस्ट

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महानगर गाजियाबाद में कैफे की आड़ में मॉल के भीतर मयखाना चलाना शुरु कर दिया। पुलिस द्वारा जिस समय कैफे की आड़ में चलाए जा रहे दारू खाने पर छापामार कार्रवाई की तो उस समय वहां पर ग्राहकों को शानदार प्यालियों में दारू परोसी जा रही थी। पुलिस ने बार संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।

दरअसल आबकारी इंस्पेक्टर पीएस हयांकी को जानकारी प्राप्त हुई थी कि महानगर के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हैबिटेट सेंटर मॉल के भीतर खुले एक कैफे के भीतर ग्राहकों को दारू परोसी जा रही है। आबकारी टीम ने पहले मुखबिर को भेजकर मिली सूचना की पुष्टि कराई, सूचना सही पाए जाने पर पूरे होमवर्क के साथ देर रात कैफे पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान कैफे के भीतर आए ग्राहकों को दारू परोसी जा रही थी।

अधिकारियों ने बताया है कि छापामार कार्रवाई के दौरान बार संचालक परविंदर सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कैफे की आड़ में चलाए जा रहे मयखाने के भीतर से भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी दारु बरामद हुई है। कैफे की आड़ में चलाए जा रहे हैं बार के पास छापामार कार्यवाही के दौरान ना तो दारू स्टॉक करने का लाइसेंस मिला और ना ही बिक्री का। रेस्टोरेंट के नाम पर कैफे के भीतर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top