चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी प्रत्याशी की हालत

जौनपुर। जनपद की सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद की हालत शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान हालत बिगड़ गयी। करीब दो घंटे के इलाज के बाद उन्हे आराम हो गया, लेकिन एहतियात के तौर पर एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है।
यह जानकारी उनके करीबी व कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह ने देते हुए बताया कि आज केन्दीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होना था कि इसी बीच कार्यकर्ता अश्वनी सिंह को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले गयी। इसकी जानकारी होने पर नदीम जावेद खुद कोतवाली पहुंच गये। अश्वनी को छुड़ाने के बाद कोतवाली से वापस आने पर उनके पेट में तेज दर्द उठा जिस पर प्रत्याशी को एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। दवा खाने के दो घंटे बाद उन्हे आराम मिला मगर एहतियात के तौर उनका चेकअप कराने के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है।
Next Story
epmty
epmty