प्रत्याशी हो जायें अलर्ट- किया ऐसा, तो जाओगे जेल

प्रत्याशी हो जायें अलर्ट- किया ऐसा, तो जाओगे जेल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के अपर जिलाधिकारी भू राजस्व एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार द्विवेदी ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में गलत नाम पर फर्जी वोट देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी ने रविवार को कहा कि अगर गलती से किसी नाबालिग का नाम मतदाता सूची में हो गया है, तो वह मतदान केंद्र पर जाने से बचे, नहीं तो उसके व उसके अभिभावक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत नाम और फर्जी हो डालने पर सख्त कार्रवाई होगी और आचार संहिता का उल्लंघन होने पर 14 दिन का जेल होगा ।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्विवेदी ने चौपाल लगाकर पंचायत चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने के लिए जागरूक किया। कहा कि जिले में धारा 144 लागू है, सभी लोग इसका अनुपालन करें। चुनाव में आचार संहिता का पालन करें, कोई भी अगर भ्रष्ट आचरण करते पाया गया तो उसका परिणाम रोक दिया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी अगर जुलूस निकालेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।




Next Story
epmty
epmty
Top