यूपी सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा के लिए चलाया जा रहा है अभियान

यूपी सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा के लिए चलाया जा रहा है अभियान

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के कस्बो,गांवों और शहरों में बेटियों के भविष्य को साकार बनाने के लिए अनिवार्य शिक्षा का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे उत्तर प्रदेश की बेटियों को व्यावसायिक शिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी साथ ही बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बेटियों को आत्मरक्षा के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि वो अपनी रक्षा खुद कर सके और अपनी क्वालिटी शिक्षा से अपने भविष्य को साकार बनने के लिए देश-विदेश या अन्य जगहो पर जा सके। इन बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अलग से कस्तूबरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की भी शुरुआत की जा रही है।

दरअसल बीते कुछ दिनों में सरकार की तरफ से कहा गया था कि सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चालने को लेकर कोशिश कर रही है,साथ ही बेटियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटे जा रहे है और बेटियों को खेलकूद से जोड़ने के लिए मंगल दल की भी स्थापना की गई है।





Next Story
epmty
epmty
Top