आए थे कीमा खाने-कर डाली फायरिंग- अब पुलिस हिरासत में

मेरठ। महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम इलाके में चार दिनों पूर्व कार सवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग किसी की जान लेने के लिए नहीं बल्कि केवल मौज मस्ती और इलाके में अपना रौब कायम रखने के लिए गोली जलाने की घटना अंजाम दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
दरअसल महानगर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम इलाके वे जन औषधि केंद्र के बाहर बीती 21 मार्च की रात कार सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी। बृहस्पतिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले का केवल 4 दिन के भीतर ही खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले के सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये बदमाशों में जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बेगमाबाद निवासी निवासी शादाब मलिक, शोएब और जुनैद तथा मेरठ के थाना क्षेत्र के मौहल्ला तारापुरी निवासी सलमान शामिल है।
उन्होंने बताया कि वारदात वाले दिन तीनों बदमाश मोदीनगर से कार में सवार होकर मेरठ में कीमा खाने के लिए आए थे। यहां से उन्होंने मेरठ निवासी सलमान को भी अपने साथ लिया। कीमा खाने के बाद वापस लौटते समय चारों युवकों ने केवल मौज मस्ती और इलाके में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। घटना से इलाके में मची सनसनी के बाद जब आसपास के लोग गोली चलाकर भाग रहे युवकों के पीछे दौड़े तो वह अपनी जान बचाने को कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए। बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल और तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में जानलेवा हमला करने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। चारों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

