आया मतदाता बनने का मौका-1 नवंबर से हर संडे लगेगा पोलिंग बूथ पर कैंप

आया मतदाता बनने का मौका-1 नवंबर से हर संडे लगेगा पोलिंग बूथ पर कैंप

लखनऊ। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से युवाओं को वोटर बनने का मौका दिया जा रहा है। आगामी 1 नवंबर से आरंभ होने वाले अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी मतदान केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को निर्वाचन आयोग की तरफ से कैंप लगाकर नए मतदाता बनाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसे युवाओं को वोटर बनने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है जो 18 साल पूरे करने वाले हैं। 1 नवंबर से शुरू होने वाला यह अभियान उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में चलाया जाएगा। 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना आवेदन कर सकेंगे। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने जहां अगले वर्ष चुनाव नहीं होने हैं वहां पर भी वोटर अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। राजनीतिक पार्टियों के एजेंट के साथ ही हर वार्ड के बूथ पर बीएलओ भी चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।

नवंबर महीने के हर रविवार को मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा कैंप आयोजित किए जाएंगे। शिविर में वोटर कार्ड में संशोधन, डिलीशन, एड्रेस चेंज आदि का कार्य भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के ऐसे युवक और युवतियां जो 1 जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वह वोटर बनने के योग्य हैं। नए वोटर फॉर्म 6 भरकर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट और प्ले स्टोर से एप डाउनलोड किया जा सकता है। वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए nvsp.in पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।



Next Story
epmty
epmty
Top