BSP प्रत्याशी के पास आई कॉल- अगर किया ऐसा तो बुरा होगा अंजाम

BSP प्रत्याशी के पास आई कॉल- अगर किया ऐसा तो बुरा होगा अंजाम

कौशांबी। विधायक बनने की चाह में प्रत्याशी जनसम्पर्क कर रहे हैं। जनपद के सिराथू विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मुंसाफ अली को कॉल करके धमकी दी गई कि अगर उन्होने चुनाव प्रचार किया तो उनका अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद बसपा प्रत्याशी ने स्थानीय थाना पुलिस का शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार सिराथू विधानसभा पर सभी ने अपना-अपना प्रत्याशी चुनावी रण में उतारा हुआ है। बसपा ने इस विधानसभा सीट पर मुंसफ अली को अपना प्रत्याशी बनाया है। बसपा यह प्रत्याशी बिरासैनी कोतवाली के गांव परास का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जब बसपा प्रत्याशी मुंसफ अली जनसम्पर्क के लिये बिसरा गांव पहुंचे तो इसी दौरान उनके पास एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई, जिसने चुनाव प्रचार को रोकने की बात कहते हुए कहा कि यदि प्रचार में निकले तो अंजाम बुरा होगा। यह कहने के पश्चात बसपा प्रत्याशी के पास आई कॉल कट हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top