एक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर आधा दर्जन को किया इधर से उधर
बरेली। पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्रवाई के तहत शाहजहांपुर में मिर्जापुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए आधा दर्जन थाना अध्यक्षों को इधर से उधर कर दिया गया है। भाजपा नेता के घर के भीतर हुई चोरी के मामले में मदनापुर प्रभारी निरीक्षक को हटाते हुए एसपी ने उन्हें अपना पीआरओ बनाया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक एस आनंद की ओर से 7 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। पुलिस कार्यालय की ओर से जारी की गई तबादला सूची में खुटार प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी को अब मिर्जापुर का प्रभारी बनाया गया है। जबकि मिर्जापुर के इंस्पेक्टर मान बहादुर सिंह को पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। आईजीआरएस सेल प्रभारी विशाल प्रताप सिंह को मदनापुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पीआरओ कृष्ण वीर सिंह को एसपी की ओर से आईजीआरएस सैल का प्रभारी बनाया गया है। सेहरामऊ दक्षिणी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह को खुटार भेजते हुए उनके स्थान पर रोजा थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा को अब सेहरामऊ दक्षिणी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम सिंह के घर में हुई चोरी की वारदात के 2 दिन बाद भी मामले का राजफाश नहीं कर पाने की वजह से वहां के प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह को हटा दिया गया है। मिर्जापुर इंस्पेक्टर मान बहादुर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया है कि जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त बनाने के लिए थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में यह बदलाव किया गया है।