4 पेज की चिट्ठी भेजकर दवा कारोबारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

4 पेज की चिट्ठी भेजकर दवा कारोबारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

अयोध्या। खुद को पुलिस का मुखबिर बताने वाले व्यक्ति ने 4 पेज की चिट्ठी भेजकर दवा कारोबारी के 1000000 रूपये की फिरौती मांगी है। धमकी भरी चिट्ठी मिलने से दवा कारोबारी के साथ उसके परिजनों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

गोसाईगंज कस्बे के मेडिकल स्टोर कारोबारी हरिओम गुप्ता ने पुलिस को शिकायत पत्र भेजकर बताया है कि एक व्यक्ति ने उसे लिफाफा सौंपा है। जब उसे खोलकर देखा गया तो उसमें लिखी बातों को सुनकर उसके होश उड़ गए। लिफाफे में मौजूद पत्र में 1000000 रूपये की फिरौती की मांग की गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा है कि यह पत्र फिरौती के लिए लिखा गया है कि पिछले 10 सालों के भीतर तुम लोगों ने जिस तरह से अंधाधुंध रुपया कमाया है, उस हिसाब से तुम्हारे पास धन की कोई कमी नहीं है। धन तो आता जाता रहता है लेकिन लोग जाने के बाद फिर वापस नहीं आते हैं। पत्र में लिखा है कि मतलब तो तुम समझ ही गए होगे। धमकी के साथ यह भी लिखा गया है कि हम लोग कौन हैं, कहां के हैं, यह जानने की तुम्हें जरूरत नहीं है। अगर रुपए देने से इनकार किया या कोई चालाकी दिखाई तो इनकम टैक्स और सेल टैक्स विभाग का छापा तुम्हारे स्टोर एवं घर पर पड़ेगा। फिरौती के पत्र में दवा कारोबारी के अलावा उसके दो भाइयों एवं पिता को भी गोली मारने की धमकी दी गई है।

दुकानदार की ओर से पत्र आने की जानकारी दिए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। एसएचओ ने बताया है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लिफाफा देने वाले व्यक्ति को कस्टडी में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top