परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर मंडलायुक्त ने जांची व्यवस्था

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर मंडलायुक्त ने जांची व्यवस्था

सहारनपुर। महानगर में आयोजित की जा रही प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त लोकेश एम ने महानगर के विभिन्न कालेजों व स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

मंगलवार को महानगर में आयोजित की गई प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे मंडलायुक्त लोकेश एम ने परीक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान बाहरी व्यक्तियों को किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र पर आने की अनुमति न दी जाए। लोकेश एम0 ने आज पीईटी परीक्षा के दौरान जनपद के सैंट मैरी स्कूल और इस्लामिया कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने स्टेटिक मजिस्टेªट को निर्देश दिए कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरती जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह आयोग की एक महत्वूपर्ण परीक्षा है जिसे सजगता एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया जाना हम सभी का दायित्व है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल लाने की अनुमति किसी भी दशा में न दी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में कड़ी निनरानी रखी जाए।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओएमआर उत्तर पत्रक एवं अन्य दस्तावेज पुलिस बल के संरक्षण में कन्ट्रोल रूम तक सुरक्षित पंहुचाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों के बाहर शांति व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। लोकेश एम. के निरीक्षण के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक आर.पी.शर्मा उपस्थित रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top