7800 करोड़ का फ्रॉड करने वाले कारोबारी विक्रम कोठारी की मौत

7800 करोड़ का फ्रॉड करने वाले कारोबारी विक्रम कोठारी की मौत

कानपुर। पान पराग पान मसाला और रोटोमैक्स ग्रुप का निर्माण करने के बाद बैंकों के साथ 7800 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में फंसे रोटोमेक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी का बीमारी के चलते निधन हो गया है। पिछले साल के मार्च महीने में विक्रम कोठारी को ब्रेन हेमरेज हुआ था, इसके बाद से ही लगातार उनका इलाज चल रहा था।

मंगलवार को रोटोमेंक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी का बीमारी के चलते निधन हो गया है। विक्रम कोठारी वर्ष 1990 के दशक में पेन किंग के नाम से कारोबार जगत में प्रसिद्ध हुए थे। रोटोमेक ग्रुप की स्थापना करने के बाद उन्होंने कंपनी के पेन का कारोबार विश्व के 38 देशों के भीतर फैलाया था। रोटोमेक ब्रांड के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुपरस्टार सलमान खान और रवीना टंडन जैसे अभिनेता एवं अभिनेत्री रोटोमेक कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। लेकिन आगे चलकर रोटोमेक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी 7800 करोड़ रुपए के बैंक डिफाल्टर घोषित हो गए। जिसके चलते उनके और उनके बेटे के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। गबन के आरोप में उनका बेटा राहुल कोठारी अभी तक जेल में बंद चल रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top