स्कूल परिसर में छात्र को बस ने कुचला -हो गई मौत जमकर, हंगामा और तोड़फोड़

बागपत। स्कूल परिसर में हुए दर्दनाक हादसे में पहली कक्षा के छात्र की स्कूल बस के नीचे कुचलकर मौत हो गई है। बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
बृहस्पतिवार को बागपत जनपद के चमरावल गांव में स्थित रॉयल कान्वेंट इंटर कॉलेज के परिसर में ही स्कूल बस से कुचलकर पहली कक्षा के छात्र आयुष की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में कीटनाशक दवाओं की दुकान चलाने वाले मृत बालक आयुष के पिता अरुण त्यागी अपने परिवार एवं गांव वालों के साथ स्कूल में पहुंचे। जहां बच्चे को मृत देखते ही परिवार की महिलाओं में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। सीओ समेत कई थानों की पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की बात की, जिसके चलते काफी समय तक स्कूल परिसर के भीतर हंगामा चलता रहा।
बाद में एसडीएम बागपत एवं खेकड़ा के आग्रह के बाद भी ग्रामीणों ने मृत बालक के शव को उठाने नहीं दिया और ग्रामीण सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। बागपत मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा फिलहाल जाम लगा दिया गया है। यहां पर काफी अफरातफरी का माहौल व्याप्त है।