कैंटर के साथ हुई भिड़ंत में बस के उड़े परखच्चे-80 घायल, 15 गंभीर

कैंटर के साथ हुई भिड़ंत में बस के उड़े परखच्चे-80 घायल, 15 गंभीर

अमरोहा। लगभग एक सैकड़ा मजदूरों को गोंडा से लेकर अंबाला जा रही डबल डेकर बस की कैंटर के साथ भिड़ंत हो गई। सड़क किनारे खड़े केंटर के साथ भिडंत होते ही बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तकरीबन 80 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 15 मजदूरों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। घायलों की चीख पुकार से मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बुधवार को एक डबल डेकर बस गोंडा से तकरीबन 90 मजदूरों को लेकर अंबाला जा रही थी, जैसे ही तेज रफ्तार डबल डेकर बस गजरौला इलाके के नेशनल हाईवे-9 पर बने बीकानेर रेस्टोरेंट के सामने पहुंची तो बस वहां पर हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। दोनों वाहनों के टकराने से हुए जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सिहर उठे। दोनों वाहनों को आपस में टकराया देख आसपास के लोग मौके की तरफ भाग पड़े। हादसे के बाद बस के भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला। इस हादसे में तकरीबन 80 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 15 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर अवस्था के चलते सभी को हायर सेंटर के लिए भेजा गया है। उधर हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top