तंदूरी रोटी ने करवाया शादी में ऐसे बवाल, टूटा रिश्ता, दूल्हा गिरफ्तार
संभल। शादी का सीजन चल रहा है, इसमें रोज जगह-जगह कहीं ना कहीं कोई ना कोई शादी होती दिखाई देती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के एक जिले में शादी को लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ है। शादी में लोगों के बीच किसी बात को लेकर बवाल छिड़ गया और शादी भी टूट गई।
दरअसल उत्तर प्रदेश के संभल की एक शादी का मामला सुनने में आ रहा है। इस शादी में बारातियों की संख्या को लेकर दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोगों में बवाल छिड़ गया, जिसके कारण शादी टूट गई।
बताया जा रहा है, कि लड़की वालों ने लड़के पक्ष से बारात में 150 लोगों का आना तय किया था। जिसके बावजूद लड़के पक्ष के लोग को बारात में लगभग 200 लोगों लेकर आए, जिस पर थोड़ी सी कहासुनी में ही बात टल गई और शादी की रस्में शुरू हो गई लेकिन मामला संगीन तब हो गया जब बारातियों को खाने में जली हुई तंदूर की रोटी मिली और बाराती मारपीट पर उतर गए।
खाने में मिली जली हुई तंदूर देखकर लड़के पक्ष के लोग इसे अपना अपमान कहने लगे और लड़की पक्ष के लोगो को बुरा भला बोलने लग गए। जिस पर लड़की वालो ने बारातियों को समझाने की कोशिश की लेकिन बाराती नहीं समझे और मार–पीट पर उतारू हो गए और शादी तोड़ने की बात करने लगे। बढ़ती लड़ाई को लड़की पक्ष के लोगो ने लड़ाई को समझाने के लिए पुलिस को बुलवा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे और उसके भाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया।