सड़क पर धूं धूं करके जला टैंकर बन गया चिता- जिंदा जले चालक की मौत

सीतापुर। शुगर मिल के भीतर से एथेनॉल लादकर डिस्टलरी में जा रहे टैंकर की धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भिड़ंत हो गई। टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान आग से धूं-धूं करके जल रहा टैंकर उसके चालक के लिए चिता बन गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए पांच अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तकरीबन 1 घंटे बाद आग को काबू करने में कामयाबी प्राप्त की है।
रेउसा थानगांव थाना क्षेत्र में लगी बिस्वां शुगर फैक्ट्री से एथेनॉल लादकर एक टैंकर गोंडा स्थित डिस्टलरी में जा रहा था। थानगांव के पास पहुंचते ही सामने से मंडी में धान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ उसकी भिड़ंत हो गई। दो वाहनों की टक्कर में टैंकर सड़क के ऊपर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में इतना विकराल रूप अख्तियार कर लिया कि उसके भीतर फंसे चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। जिसके चलते वह जिंदा ही उसके भीतर जल गया।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। घंटे भर की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया जा सका। हादसे में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जहां टैंकर चालक को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर हालत के चलते घायलों को सीएचसी से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।