बुर्कानशीं का ज्वेलरी शॉप पर धावा-हथियारों के दम पर लाखों की लूट

बुर्कानशीं का ज्वेलरी शॉप पर धावा-हथियारों के दम पर लाखों की लूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुर्कानशीं बदमाश ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल दिया। बुर्का पहनकर पहुंचे ग्राहक ने दुकान पर गहने दिखा रहे सर्राफ की कनपटी पर पिस्टल तान दी और लाखों रुपए की कीमत के गहने लूटकर सरेआम भाग गया। दिनदहाड़े और भरे बाजार हुई लाखों की लूट से सकते में आई पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और दुकानदार से बातचीत कर बदमाश की तलाश में भागदौड़ की। लेकिन लुटेरा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।

शनिवार को महानगर के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के खरगापुर में गीतापुरी चौराहे पर स्थित गोल्ड हाउस ज्वेलरी शॉप पर जब लोगों की आवाजाही चल रही थी और दुकान पर आए लोग गहने देख रहे थे। उसी दौरान बुर्का पहनकर आए ग्राहक ने ज्वेलरी शॉप में घुसते ही ग्राहकों को गहने दिखा रहे दुकानदार अंशु और कर्मचारी की कनपटी पर उसने पिस्टल तान दी। दुकानदार को गोली मारने की धमकी देते हुए बुर्काधारी बदमाश ने ग्राहकों के सामने ही दुकान से लाखों रुपए के गहने लूट लिए और आराम के साथ वहां से फरार हो गया। बदमाश के जाने के बाद हड़बड़ी में आए दुकानदार की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े लूट की वारदात होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलते ही एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी और गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दुकानदार से घटना की जानकारी लेते हुए घटनास्थल की जांच पड़ताल की। दुकानदार ने बताया कि बुर्का पहनकर ज्वैलरी शॉप आए बदमाश को सभी महिला समझ रहे थे। बाद में उसने पिस्टल निकाल ली और ज्वेलरी शॉप में लूटपाट करके भाग गया। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने महानगर के कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया और लूटपाट कर फरार हुए बदमाश की तलाश की। लेकिन कोई नतीजा नहीं मिल पाया। वैसे अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि लूटपाट करके फरार हुआ बदमाश अकेला था या उसके साथ कोई अन्य और भी था। इंस्पेक्टर का कहना है कि ज्वेलरी शॉप समेत आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।





Next Story
epmty
epmty
Top