दुकान पर लूट के दौरान सर्राफा कारोबारी को मारी गोली

दुकान पर लूट के दौरान सर्राफा कारोबारी को मारी गोली

गाजियाबाद। पुलिस की तमाम चौकी के बावजूद महानगर में लूट की वारदात कम नहीं हो रही है। स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लूट करने के दौरान सर्राफा कारोबारी के पेट में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए सर्राफा कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिन दहाडे गोली चलने की वारदात के बाद दौडे लोगों को आता हुआ देख बदमाश बिना लूट किए ही फरार होने को विवश हुए।

बृहस्पतिवार को महानगर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप करने वाले विकास वर्मा अपने पिता के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाश सर्राफा कारोबारी की दुकान पर पहुंचे। मुंह पर मास्क और सिर पर हेलमेट लगाए दोनों बदमाशों ने जैसे ही तमंचा निकालकर सर्राफा कारोबारी को आतंकित कर ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास किया तो कारोबारी विकास वर्मा के पिता ने बदमाशों द्वारा दिखाया गया हथियार पकड़ लिया। मामला उल्टा फंसता हुआ देख बदमाशों ने तमंचे का ट्रिगर दबा दिया। जिससे चली गोली विकास के पेट में जा लगी।

दिनदहाड़े गोली चलते ही बाजार में अफरा-तफरी फैल गई। लोगों को अपनी तरफ आता हुआ देख बदमाश बिना लूटपाट के ही मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए बदमाशों की गोली से घायल हुए विकास वर्मा को तत्काल यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे बदमाशों की तलाश में महानगर के कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया परंतु बदमाशों का पता नहीं चल सका।

Next Story
epmty
epmty
Top