भाई की शादी की खुशी में बरसा दी गोलियां-अब पुलिस कर रही जांच

भाई की शादी की खुशी में बरसा दी गोलियां-अब पुलिस कर रही जांच

मेरठ। भाई की शादी की खुशी में घर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में स्क्रैप कारोबारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दनादन गोलियां बरसा दी। हर्ष फायरिंग के तहत चली गोलियों की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। गोली चलाने की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने वीडियो को हासिल करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।

उच्चतम न्यायालय की ओर से हर्ष फायरिंग को अवैध घोषित कर पुलिस को इसे रोके जाने के निर्देशों के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। महानगर के ढबाईनगर में रहने वाले स्क्रैप कारोबारी दानिश मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उसके घर में आयोजित शादी समारोह का होना बताया जा रहा है।

इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें एक वीडियो प्राप्त हुई है जिसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में शुरूआती जांच में स्क्रैप कारोबारी दानिश मलिक के भाई जावेद मलिक ने बताया है कि उनके घर में छोटे भाई फैसल की शादी में दानिश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल पर हर्ष फायरिंग की थी। उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

उल्लेखनीय है कि दानिश मलिक का चाचा अल्लू करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी के सिलसिले में मौजूदा समय में हैदराबाद की जेल में बंद चल रहा है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग के इस मामले की जांच शुरू कर रखी है।

Next Story
epmty
epmty
Top