रुबीना के निकाह में बुलडोजर की एंट्री, लगे बाबा के जयकारे
बहराइच। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पार्ट वन सरकार के दौरान लोकप्रिय हुआ बुलडोजर अब पार्ट-2 सरकार में और अधिक तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी एंट्री कराने में लग गया है। अवैध अतिक्रमण और दंगाईयों के खिलाफ इस्तेमाल किये जा रहे बुलडोजर के बढ़ते क्रेज के बीच अब लोग बुलडोजर का ब्याह शादियों में भी लग्जरी कारों के स्थान पर प्रयोग करने लगे हैं। बुलडोजर पर सवार होकर जब बाराती लड़की को ब्याहने के लिए पहुंचे तो इस अनोखी बारात बैठने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बारातियों से भरा बुलडोजर घरातियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।
दरअसल जनपद बहराइच के रिसिया ब्लॉक के लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक के आल्हा गांव निवासी मोहन के बेटे बादशाह के साथ निर्धारित हुआ था। शनिवार को जब बारात लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची तो तकरीबन आधा दर्जन बाराती बुलडोजर पर सवार होकर बारात में चलकर बेटी वाले के दरवाजे पर पहुंचे थे। बुलडोजर को बाकायदा सजाने संवारने के बाद जहूर खान, छोटटन, जुम्मन खां और शंकरपुर आदि नए कपड़े पहनकर बुलडोजर पर सवार हुए। चौराहे पर बुलडोजर में दूल्हे को बैठाकर बारातियों समेत जब घुमाया गया तो इस अनोखी बारात को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए।
बारात में शामिल भूरे प्रधान, शकील और अकील आदि ने बताया है कि लग्जरी कार आदि तो आमतौर पर आजकल सभी के विवाह में शामिल होती हैं। जबकि इससे दो दशक पहले तक बारात में हाथी लाने का प्रचलन था। बारात को यादगार बनाने के लिए हम लोगों ने तय किया कि इस बार बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाए। अब यह देखकर अच्छा लग रहा है कि स्थानीय नागरिकों द्वारा इस पहल को खास तवज्जो दी गई है।