पूर्व MLC की कोठियों पर गरज रहे हैं बुलडोजर-हो रहे है ऐसे हालात
सहारनपुर। खनन कारोबार में गहराई तक पैर जमाने के बाद एमएलसी के ओहदे तक जा पहुंचे हाजी इकबाल और उनके भाई की कोठियों के ऊपर प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही आज भी लगातार जारी है। बुलडोजर की मार से पत्थरों में तब्दील हो रहे पूर्व एमएलसी के आशियानों को देखकर लोग आश्चर्य में पडकर इसे वक्त की मार बता रहे है।
मंगलवार को भी सहारनपुर विकास प्राधिकरण के नियम कायदों को बलाए ताक रखकर बनाई गई पूर्व एमएलसी की कोठियों के ऊपर बुलडोजर लगातार गरज रहे हैं। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उसके भाई महमूद अली की सहारनपुर के न्यू भगत सिंह कॉलोनी स्थित आलीशान कोठियों को बुलडोजर द्वारा मंगलवार को भी जमींदोज किया जा रहा है। पूर्व एमएलसी खनन कारोबारी हाजी इकबाल और उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली की कोठियों पर सोमवार से चलना शुरू हुआ बाबा का बुलडोजर लगातार कार्यवाही करते हुए आलीशान आशियानों को जमींदोज करने में लगा हुआ है। बुलडोजर चलाकर पूर्व एमएलसी और उसके भाई की कोठियों को बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से जमींदोज किया जाएगा।
गौरतलब है कि खनन कारोबारी एवं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल तथा उसके परिवार से जुड़े लोगों की तकरीबन 107 करोड़ रुपए मूल्य की 125 संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश प्रशासन द्वारा दिए गए थे। बाद में इन संपत्तियों को चिन्हित करते हुए पुलिस और प्रशासन की तरफ से कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रशासन द्वारा तकरीबन 400 बीघा जमीन पर पहले ही कब्जा ले लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में गैंगस्टर समेत कई अन्य थानों में हाजी इकबाल और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने के बाद तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू करा दी थी। जिसमें खनन कारोबारी हाजी इकबाल के परिजनों तथा करीबी लोगों के नाम से इकट्ठा की गई बेनामी संपत्तियां चिन्हित की गई थी।