अग्निकांड के जरिए दो लोगों की जान लेने वाले होटल पर चलेगा बुलडोजर
लखनऊ। मानकों के विपरीत लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा स्वीकृृृत कराए निर्मित किए गए लेवाना होटल को अब बाबा के बुलडोजर की सहायता से जमींदोज किया जाएगा। जांच के दौरान होटल के भीतर अग्निकांड को रोकने के समुचित उपाय भी नहीं किए गए थे। मंडलायुक्त ने नियमों को तांक पर रखकर बगैर नक्शा स्वीकृत कराए चलाए जा रहे लेवाना होटल को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को लखनऊ के मंडलायुक्त एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ रोशन जैकब ने राजधानी में अग्निकांड के जरिए 2 लोगों की जान लेने वाले लेवाना होटल के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किए जाने के निर्देश लखनऊ विकास प्राधिकरण को दिए हैं।
मंडलायुक्त की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है लेवाना सुइट्स होटल को निर्गत किए गए निर्देशों के बावजूद होटल प्रबंधन की ओर से होटल के मानचित्र की स्वीकृति जांच के दौरान पेश नहीं की गई है। जबकि इस संबंध में जोनल अधिकारी द्वारा 26 मार्च 2022 को एक नोटिस भी होटल को जारी किया गया था। जिसका होटल प्रबंधन ने जब उत्तर नहीं दिया तो दिनांक 28-8 -2022 को एक बार फिर से नोटिस जारी किया गया।
इसके बावजूद होटल प्रबंधन की ओर से एलडीए से स्वीकृत मानचित्र पेश नहीं किया गया है। मंडलायुक्त ने तत्काल होटल के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई करते हुए विधि अनुसार उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।