कानपुर में हिंसा के मास्टरमाइंड के रिश्तेदार के मकान पर बुलडोजर शुरू
कानपुर। महानगर में पिछले जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार की आलीशान बिल्डिंग के ऊपर बाबा का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच कानपुर विकास प्राधिकरण एवं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बिल्डिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में लगे हुए हैं।
शनिवार को प्रशासन की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत 3 जून दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद महानगर में हुई हिंसा की वारदात के मास्टरमाइंड बताये जा रहे हयात जफर हाशमी के नजदीकी रिश्तेदार इश्तियाक की बिल्डिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार की सवेरे कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से विधिवत सभी को सूचना देते हुए मोहम्मद इश्तियाक के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करा दी।
कानपुर विकास प्राधिकरण के अमले में शामिल बुलडोजर जब स्टार्ट होकर गडगडाता हुआ बिल्डिंग को जमींदोज करने के लिए आगे बढ़ा तो पुलिस फोर्स की भारी मौजूदगी के बीच किसी भी तरह के विरोध के स्वर दिखाई नहीं दिए। हालांकि वैसे तो कहा जा रहा है कि जिस बिल्डिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है वह अवैध रूप से निर्मित कराई गई है और इसके जमींदोज किए जाने का आदेश पहले ही हो चुका था।
मगर जिस तरह से पिछले दिनों हुई हिंसा के पीछे मास्टरमाइंड रहे हयात जफर हाशमी के रिश्तेदार मोहम्मद इश्तियाक की आलीशान बिल्डिंग को कार्यवाही के लिये चुना गया है, उससे साफ तौर पर माना जा रहा है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ बाबा के बुलडोजर से कार्यवाही शुरू की गई है।